SEO Kya Hai? इसके प्रकार, एसईओ कैसे करें SEO से संबंधित सभी जानकारी

SEO Kya Hai: आजकल ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग करते हैं वह अपने आर्टिकल को बहुत अच्छे तरीके से Blog लिखते हैं लेकिन उनके आर्टिकल पर ट्रैफिक ना होने के कारण उनकी सारी मेहनत पानी में मिल जाती है। और लोग चाहते हैं कि उनकी वेबसाइट गूगल पर सबसे ऊपर रैंक करें। अगर आप अपने वेबसाइट को Search Engine जैसे Google के First Page पे Rank कराना चाहते है। तो आज हम आपके आर्टिकल को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए आपको SEO के बारे में बताने जा रहे हैं। सी के बारे मे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। जैसे SEO Kya Hai और SEO कैसे करते है।  बिना SEO के आप किसी भी वेबसाइट को गूगल में First Page पे Rank नहीं करा पाओगे।

आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा SEO क्या है। और SEO कैसे करते है। और भी SEO से जुडी सभी संबंधित जानकारी को हम समझने की कोशिश करेंगे। अगर आप हमारे द्वारा बताई गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो और इन सभी बातों को समझने की कोशिश करते हैं। तो आप की Post Google के First Page पे Rank करने लगेगी ।

SEO Kya Hai – What is SEO in Hindi

SEO Kya Hai

एसईओ द्वारा Website को Search Engine जैसे Google के First Page पे Rank करने में मदद करता हैं। Search Engine Optimization में हम अपने वेबसाइट को अलग – अलग SEO Factors के अनुसार Optimize करते है। अगर आप लोग अपनी वेबसाइट के आर्टिकल में Search Engine Optimization लिखते हो, तो यह आपकी वेबसाइट पर Organic Traffic लाते है। जिससे आपकी वेबसाइट Rank करने लगती है। पूरी दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है, जिनमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय सर्च इंजन Google, Ask.com, Bing, Baidu, Yahoo, है। लेकिन आजकल सबसे ज्यादा Popular गूगल है। जिसको हर कोई Use करता है।

10+ निःशुल्क WordPress थीम्स 
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

SEO Full Form

  • Search
  • Engine
  • Optimization

एसईओ ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है

अब हम आपको बता दें। की SEO ब्लॉगिंग के लिए क्यों जरूरी है| दोस्तों हम अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल को लोगों तक पहुंचाने के लिए SEO का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपने अपनी कोई वेबसाइट बनाई है और आपने उस पर अच्छे अच्छे high quality contents भी publish कर दिये है। लेकिन आपने अपने आर्टिकल में SEO का इस्तेमाल नहीं किया तो आप चाहे कितना भी अच्छा कंटेंट या फिर हाई क्वालिटी कंटेंट अपलोड कर देते हैं| लेकिन वह लोगों तक नहीं पहुंच पाता है

अगर हम SEO का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो जब भी कोई user google पर कोई keyword search करेगा, तो आपके website में उस keyword से सम्बंधित अगर कोई content मौजूद भी होता है तब भी user आपके website को access नहीं कर पायेगा। और आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पाएगी।

ऐसा इसलिए होगा क्यूंकि search engine आपके site को देख और ढूंढ नहीं पायेगा और आपके website के content को अपने database पर सेव नहीं कर पायेगा। जिससे आपके website में traffic होना बहुत ही मुश्किल हो जायेगा। और अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होगा तो आपकी वीडियो रैंक नहीं करेगी और रैंक नहीं करेगी तो आपकी अर्निंग नहीं होगी। इसलिए आपके वेबसाइट में सही ढंग से SEO करना बहुत ही ज़रूरी होता है।

अगर आप SEO अच्छे से सीख लिए तो आप अपने blog को बहुत बढ़िया और बेहतर बना सकते हैं। और उसकी value search engine में बढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट रैंक करने लगेगी।

SEO को जब आप लोग सिख लेते हो तो उस  के बाद जब आप उसका इस्तेमाल अपने blog के लिए करते हैं तो आपको SEO का result तुरंत नहीं दिखेगा इसके लिए आपको सबर रख कर अपना काम करते रेहना होगा। धीरे-धीरे SEO का इस्तेमाल करते रहे जिससे आपकी वेबसाइड आगे चलकर रैंक करने लगेगी।

Google में First Page पर रैंक करना क्यों जरुरी है

हर किसी इंसान का एक ही मकसद होता है। कि वह अपने काम में तरक्की करें। इसी तरीके से हर ब्लॉगर की कोशिश होती है कि उसका ब्लॉग की वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक करें। और ब्लॉगर यह इसलिए चाहता है क्योंकि देखा जाए तो ज्यादातर लोग इस वेबसाइट को ओपन करते हैं जो की गूगल के पास पेज पर आती है। एक रिसर्च के अनुसार पता चला है कि 96% लोग गूगल के फर्स्ट पेज पर ए वेबसाइट पर ही विकसित करते हैं। और वह पहले वेबसाइट की सभी जानकारी को सही भी मानते हैं। इसीलिए हर ब्लॉक करके कोशिश होती है कि उसका ब्लॉग वेबसाइट गूगल पर फर्स्ट पेज पर आए पर आए और वह अपने कंपीटीटर से आगे निकल सके।

वर्डप्रेस साइट को नए डोमेन पर कैसे ले जाएं
Google Penalty क्या है

SEO के प्रकार

SEO तीन प्रकार के होते हैं।

  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO
  • Technical SEO

आई आज हम आपको तीनो SEO की संपूर्ण जानकारी विस्तार में बताने जा रहे हैं तो स्टेप बाय स्टेप इनको फॉलो करें और ध्यान से समझे।

On-Page SEO क्या है

On-Page SEO में हम अपनी वेबसाइट को या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करते हैं। अगर आप को साधारण भाषा में बताऊ तो On Page SEO में हमे Friendly Article SEO लिखना होता है।यह एक बहुत अच्छा तरीका है। जिससे हम अपनी वेबसाइट को या ब्लॉग के कंटेंट को optimize करते हैं। इसके लिए हम मुख्य तीन रूप से कार्य करते है जैसे–

  • Keyword Research
  • Content Create
  • Keyword Optimization

Keyword Research करना

जब भी हम अपनी वेबसाइट के ब्लॉक पर आर्टिकल लिखते हैं तो उससे पहले हमें कुछ ऐसे कीवर्ड को ढूंढते रहना चाहिए जिसको गूगल पर ज्यादा सर्च किया जाता है क्योंकि ऐसा करने से हमारे वेबसाइट की रैंक बढ़ती है। और हमारे इनकम भी इसी के तरीके से बढ़ती है ऐसा करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि हम ऐसा नहीं करते हैं हम अपने आर्टिकल में केवल रिसर्च करके नहीं लिखते हैं तो उसे रैंक होने की उम्मीद बहुत कम होती है हम उसकी उम्मीद नहीं कर सकते कि वह रैंक करेगी या फिर नहीं।

Google Keyword Planner

Ahref

SEMrush

Uber suggest आदि

इन tools की मदद से किसी भी keyword की ट्रैफिक और competition देखी जा सकती है।

Content Create करना

keyword मिलने के बाद अगला महत्वपूर्ण स्टेप यह होता है कंटेंट बनाना यानि अपनी पोस्ट को लिखना आपको content create करते समय अपनी क्वालिटी को बढ़िया बनाना और अपने आर्टिकल में वही चीजों को डालना चाहिए जिनकी लोगों को जानकारी जरूरी चाहिए। नहीं तो आपके आर्टिकल में काम जानकारी होनी चाहिए और ना ही आपके आर्टिकल में अत्यधिक हर चीज की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए आपको एक हिसाब से जानकारी सही-सही लिखनी चाहिए जिसे आपकी audience पढना चाहती है।

Keyword Optimization करना

इस स्टेप में हमें अपने आर्टिकल में सही-सही target keywords को सही जगह पर डालना होता है। और हमें इन सभी की स्पेलिंग सही-सही लिखनी चाहिए ताकि हमारा कंटेट अच्छे तरीके से keywords के लिए optimized हो जाए। इसमें हमें title, heading, tags, URL structure इत्यादि चीजों को सही जगह लिख कर optimization करना जरूरी होता है।

2 – Off-Page SEO

ये Off page SEO आपके वेबसाइट के कंटेंट पर बिल्कुल भी आधारित नहीं होता है, यह एक ऐसे तरीके का प्रोफेसर होता है। जिसका कार्य वेबसाइट के बाहर से ही किया जाता है। Off Page SEO के द्वारा आप अपने वेबसाइट को किसी अन्य की यानी कि किसी दूसरे की वेबसाइट से सोशल मीडिया पर प्रोफेसर करते हैं।, जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आए आपकी वेबसाइट रैंक करें और आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़े। और यह हमारी वेबसाइट यानी ब्लॉगिंग आर्टिकल के लिए बहुत ही जरूरी होता है।

आपके आर्टिकल ब्लॉगिंग के लिए कितना जरूरी ऑफ पेज होता है उतना ही जरूरी है ऑफिस सीईओ आपके प्रक्रिया को कंटेंट पब्लिश करता है और यह करने के बाद इनके अंदर निम्न बातें आती है

  • अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर अपलोड या फिर शेयर करना
  • अपने आर्टिकल ब्लॉक को विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रमोट करना
  • ब्लैक लाइन और आउट लाइन करना

3 – Technical SEO

जैसे कि हमने ऑफलाइन SEO और ऑनलाइन SEO के बारे में जाना है उसी तरीके से यह भी Technical SEO वह SEO होता है जिसके माध्यम से हम अपनी या और भी किसी की वेबसाइट को Technically Improve करते हैं. Technical SEO के अन्दर निम्न बाते आती है। जैसे––SSLCertificate,ब्रोकन लिंक को फिक्स करना, Domain Name Hosting, Page Speed को बढ़ाना, आदि।

यह सब भी हमारे आर्टिकल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर हम अपने आर्टिकल में यह सब चीजों को करते हैं तो हमारा आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर ट्रेन करने लगेगा और हमारे आर्टिकल पर ट्रैफिक भी आएगा जिससे हमारी अर्निंग होगी।

Conclusion – SEO Kya Hai

आज हमने आप सभी को अपना आर्टिकल द्वारा SEO से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध की है अगर आपको अभी भी SEO से संबंधित कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में मैसेज के द्वारा पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। और जब आप हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आप सभी को जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

SEO Kya Hai FAQ’s

Q1 .SEO Full Form?

(SEO) का फुल फॉर्म ‘Search Engine Optimization’ होता है।

Q2 .SEO के कितने भाग होते हैं?

SEO के तीन मुख्य भाग हैं।
तकनीकी SEO
ऑन-पेज एसईओ
ऑफ-पेज एसईओ ।

Q3 .डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं?

डिजिटल मार्केटिंग निम्न प्रकार की होती हैं? सर्च इंजन मार्केटिंग (SEO), सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग आदि।

Leave a Comment